तमाड़ में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला तमाड़ में उज्ज्वला योजनांतर्गत 50 महिला लाभुकों को भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप एवं चूल्हा का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन गजपती भारत गैस ग्रामीण वितरक, तमाड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा मौजूद रहे और लाभुक महिलाओं को योजना का लाभ उ