हटा: रसीलपुर गांव में पंखे के विवाद में युवक से मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती
Hatta, Damoh | Sep 17, 2025 हटा थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव में पंखा के विवाद में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है,पीड़ित जहीर द्वारा मामले की शिकायत हटा थाना पुलिस से की गई जिसके बाद इलाज मुलाहजे के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा गया घायल का आरोप है कि पंखा वापिस मांगने को लेकर दिलीप विश्वकर्मा और भूपेंद्र विश्वकर्मा ने उसके साथ गालीगलौज कर मारपीट कर दी