गोलूवाला पुलिस में गोलूवाला सिहागान से सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई वाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आज शुक्रवार को जानकारी देती है बताया कि विजेंद्र कुमार एएसआई मय टीम आरोपी विजय कुमार निवासी गोलूवाला को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई वाली करते हुए सट्टा रकम 350 रुपए सहित गिरफ्तार किया है। गोलूवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है।