डीग: गांव परमदरा में करंट का कहर, 11 केवी लाइन की चपेट में आने से किशोरी की मौत
उपखंड क्षेत्र के गांव परमदरा में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली 16 वर्षीय किशोरी विशाखा गुर्जर की घर के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।