घोरावल: घोरावल कस्बे में दबंगों ने एक घर में घुसकर की तोड़फोड़, विरोध करने पर जमकर पीटा
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के घोरावल कस्बे में दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया घोरावल कस्बा निवासी गौरव भूषण ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि संतोष शर्मा उसके तीन बेटे संदीप, प्रदीप अमन उसके घर में घुस गए और पानी की टंकी, बल्ब शौचालय की दीवार, CCTV कैमरे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया जब इसका विरोध किया त