नारायणपुर: मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान के तहत नारायणपुर में किसानों को मिला उन्नत प्रशिक्षण, महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी
नारायणपुर जिले के आदका गांव में "मेरा रेशम मेरा अभिमान" अभियान के अंतर्गत किसानों के लिए रेशमकीट खाद्य पौधा रोग और कीट प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. बी. तिरुपम रेड्डी, वैज्ञानिक-सी, और ताहिर सिद्दीकी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, सीएसबी-बीएसएमटीसी बस्तर ने किया।