डुमरांव: अरियांव: गिरफ्तार छह आरजेडी समर्थकों को मिली जमानत, निवर्तमान विधायक ने प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया
Dumraon, Buxar | Nov 3, 2025 भाजपा सांसद मनोज तिवारी के काफिले पर डुमरांव में हमला करने की कोशिश में कृष्णाब्रह्म थाने में गिरफ़्तार छह आरजेडी समर्थकों को न्यायालय से बेल मिल गई। सोमवार की सुबह सभी रिहा होकर घर आ गए। इसको लेकर डुमरांव के निवर्तमान विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने जिले के अधिकारियों पर सोमवार की सुबह 9 बजे बड़ा हमला बोला है।