कुशेश्वर स्थान पूर्बी: कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र संख्या 78 के लिए नंदकिशोर उच्च विद्यालय, सत्तीघाट में चुनाव सामग्री का वितरण
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र संख्या 78 के लिए मंगलवार को नंदकिशोर उच्च विद्यालय, सत्तीघाट में चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शशांक राज और बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी मौजूद रहे। कुल 300 मतदान केंद्रों के लिए 14 काउंटर बनाए गए थे — जिनमें कुशेश्वरस्थान के 135, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 92 और