छत्तरगढ़: 15 LKD लून खा में डिग्गी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, मृग दर्ज
छतरगढ़ थाना क्षेत्र के 15 एलकेडी लून खा में एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने छतरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है कि उसका 8 वर्षीय चचेरा भाई तेजपाल खेलते समय डिग्गी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू की है।