खड़गपुर: विश्वकर्मा पूजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई
असरगंज प्रखंड क्षेत्र में हर साल की भांति इस वर्ष भी बुधवार सुबह 10:00 a.m से देर शाम तक विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। ।इस अवसर पर विद्युत उपकेंद्र लदौआ मोड़, शाहकुंड मोड़ ,असरगंज बस स्टैंड एवं मासूमगंज बाजार में विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई। छोटी- बड़ी गाड़ी, हार्डवेयर दुकान एवं राइस एवं चूड़ा मिल को झालर बती एवं फूल से सजाया गया था। साथ ह