नबीनगर: राजखाड़ में धुरिया नदी पर बनेगा पुल, उफनती नदी में गर्भवती महिला को पार कराने की खबर पर डीएमएफटी बैठक में लिया गया निर्णय
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के शासी परिषद की बैठक मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित की गयी। बैठक में पलामू जिले के विश्रामपुर के राजखाड़ ग्राम में अवस्थित धुरिया नदी पर पुल निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में अन्य कई निर्णय लिये गये।