डुमरांव: मैं चमारों का नेता और मुझे इस पर गर्व है, ईडब्ल्यूएस वालों को मिल रही नौकरी: डुमरांव विधायक
Dumraon, Buxar | Oct 2, 2025 डुमरांव विधायक ने एनडीए सरकार पर गुरुवार की दोपहर 3 बजे जमकर हमला बोला। विधायक सम्यक मंच के धम्म विजय दशमी महोत्सव में पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि यहां गरीब गुरबों और दलित लोगों का हक छीनने का सरकार कर रही है। शिड्यूल कास्ट से भी कम नंबर पर ईडब्ल्यूएस वाले को सरकार नौकरी दे रही है। ओबीसी की तो बात ही छोड़ दीजिए।