नागौर: नागौर जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर एसपी ने कहा- युवा दूर रहें, लालच में न फंसें
Nagaur, Nagaur | Nov 19, 2025 नागौर जिले में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह जिले के युवाओं से अपील करते हैं कि वह साइबर क्राइम से दूर रहे। बीएनएस में साइबर क्राइम को लेकर सख्त प्रावधान भी है। एसपी ऑफिस ने बुधवार दोपहर डेढ़ बजे एसपी का वीडियो जारी किया है।