सिराथू: दिवाली पर गांव गए टीचर दंपति के घर भरवारी में लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरों की तस्वीर
बुधवार कोखराज थाना इलाके के भरवारी कस्बा की टीचर दंपति धनंजय और अंजलि ने पुलिस से शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज सुपुर्द किया है। बताया जाता है टीचर दंपति दिवाली की रात अपने गांव पहाड़पुर चले गए थे। त्योहार करने के बाद वापस आए तो देखा घर में चोरी हुई है।इन लोगों के मुताबिक लगभग 20 लाख की चोरी हुई है।सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस चोरों की तलाश मे जुट गए है।