घाटोल: सेनावासा के पास यूरिया खाद की कालाबाजारी के चलते युवाओं ने ट्रक पकड़ा, माहौल गर्माया, ट्रक प्रशासन को सौंपा
घाटोल उपखण्ड के सेनावासा के पास खाद सर भरी एक ट्रक कालाबजारी कि आशंका चलते युवाओं द्वारा पकड़ने का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार युवाओं ने प्रशासन और पुलिस को बुलाकर, बिल्टी कि जांच को तो चंदूजी का गढ़ा के निजी व्यापारी कि निकली, खाद से भरी ट्रक को चंदूजी का गढ़ा भेजा गया। और प्रशासन द्वारा उचित दाम में बटवाने का आश्वासन दिया।