मुंगावली: मुंगावली मंडी में मक्का की आवक बढ़ने पर भी उचित दाम नहीं मिलने से किसान नाराज़
मुंगावली मंडी में शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे मक्का की जोरदार आवक देखी गई। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान बड़ी संख्या में अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे। मक्का की औसत बोली 1000 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रही है। किसानों ने बताया की सरकार ने मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रुपए तय किया है लेकिन उन्हें अपनी फसल का दाम बहुत कम मिल रहा है ।