पूरनपुर: पड़रिया में रोजगार सेवक पर फर्जीवाड़े और गबन का आरोप, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की गई
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पड़रिया निवासी जगदीश पुत्र मैकूलाल ने बताया कि उसके गांव में दुसरे गांव भायपुर निवासी रोजगार सेवक तैनात है, आरोप है कि रोजगार सेवक मजदूरों को लालच देकर उनके नाम से फर्जी हाजिरी लगाता है और उनके खातों से पैसा निकालकर गबन करता है। जो मजदूर वास्तविक रूप से काम करते हैं, उनका भुगतान जानबूझकर रोक दिया जाता है।