खातेगांव: ग्राम पंचायत बरछां बुजुर्ग से ट्रैक्टर रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
सोमवार दोपहर 4:00 बड़ी संख्या में किसान लोग ग्राम पंचायत बरछां बुजुर्ग से टैक्टर रेली निकालकर खातेगांव पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि सोयाबीन मक्का msp पर खरीदी हो भावांतर नहीं चाहिए और सोयाबीन की फसल पुरी तरह खत्म हो गई उचित मुआवजा उचित बिमा दिया जाएं जल्दी से जल्दी इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान लोग मौजूद