बालसमंद: हरिता गांव के पास कुत्ता आने से बिगड़ बाइक का बैलेंस, राजमिस्त्री हुआ घायल,नागरिक अस्पताल में भर्ती
हिसार के हरिता गांव का कृष्णा किसी काम से बाइक पर जा रहा था गांव से कुछ दूरी पर ही सड़क पर कुत्ता आ गया। जिसके चलते बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और कृष्णा सड़क पर जा गिरा और उसके सिर पर चोट लगी।आसपास के लोगों ने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा राजमिस्त्री है और मकान निर्माण के लिए जा रहा था।