खरगौन: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बम डिफ्यूज 'मॉक ड्रिल', बीडीडीएस टीम ने किया लाइव प्रदर्शन
खरगोन की BDDS टीम ने PM श्री केंद्रीय विद्यालय में “मॉक ड्रिल” कर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया। “मॉक ड्रिल” में लावारिस बैग में बम को डिफ़्यूज़ करने का विद्यार्थियों के सामने प्रदर्शन किया। साथ ही बच्चों को लावारिस सामान को न छेड़ने की समझाइश दी। मॉक ड्रिल टीम प्रभारी निरीक्षक संजय मोरी ने डमी बम प्रिंसिपल अन्नू भाई पटेल व स्कूल स्टॉफ।