गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जुगसलाई में विधायक मंगल कालिंदी ने किया ₹1 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क और नाली का शिलान्यास
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को लगभग 1करोड़ रुपये की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण योजनाओं का 3:00 शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत सुविधाओं की मांग को पूरा करने की दिशा में यह कदम अहम है।