देवघर: करनीबाद: 7 नवंबर को बेटी की डोली उठनी थी, 1 नवंबर को अज्ञात लोगों ने पिता को गोली मार दी
कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाद में 7 नवंबर को बेटी की शादी होने वाली थी वह 1 नवंबर को अज्ञात लोगों ने पिता को गोली मारकर हत्या कर दी जिससे घर में मातम छाया हुआ है। घटना के बाद संबंधी गौतम कुमार शनिवार से ही कारू रावत के वहां पहुंचे उन्होंने रविवार के दोपहर 1:00 कहां की यह दुख की घड़ी है और इस दुख की घड़ी में दोनों परिवार के लोग मिलकर साथ निभाएंगे।