भदेसर: धनतेरस पर गांव सोनियाणा में आस्था का अनोखा संगम, पीली मिट्टी के साथ घर-घर उतरी मां लक्ष्मी की कृपा
गांव अणछी लोहार ने शनिवार शाम 6 बजे बताया कि भदेसर उपखंड के सोनियाणा गांव में धनतेरस का सवेरा मां लक्ष्मी की आराधना से सुगंधित रहा। महिलाएं दीपक और अगरबत्ती लेकर गांव के बाहर खदान पर पहुंचीं। वहां मां लक्ष्मी की पूजा कर गेहूं रखकर पीली मिट्टी की खुदाई की गई। ग्रामीणों की मान्यता है कि जितनी मिट्टी घर लाई जाती है, उतनी ही धनलक्ष्मी की कृपा बरसती है। महिलाएं ग