बड़ा मलेहरा: देवपुर गांव का किसान सीमांकन सुधार के लिए दो साल से भटक रहा है
देवपुर गांव के किसान सीमांकन सुधार के लिए दो साल से भटक रहा बड़ामलहरा। तहसील क्षेत्र के देवपुर गांव के किसान मगनलाल कुशवाहा पिछले दो वर्षों से अपनी जमीन के गलत सीमांकन को ठीक कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। किसान के अनुसार वर्ष 2022 में उनकी भूमि का सीमांकन एवं पंचनामा गलत दर्ज हो गया था, जिसके बाद से वह लगातार तहसील कार्यालय, नायब तहसीलदार औ