गिद्धौर: थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव स्थित शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर से शिवलिंग पर विराजमान नाग देवता, त्रिशूल, पंच मुखी दीपक व एक बड़ा घंटी तथा अगरबत्ती स्टेन जो सभी पीतल व तांबा का था, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। मंदिर से सामान की चोरी की सूचना तब हुई जब रविवार को मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे और उ