रहटगांव: झाडबीडा-नजरपुरा मार्ग खराब होने से ग्रामीणों का प्रदर्शन, 4 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से होगा धरना
झाडबीडा नजरपुरा 6 किलो मीटर मार्ग पूर्ण तरह खराब होने के कारण ग्रामीणों द्वारा आज झाड़बिड़ा रोड पर धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में तहसीलदार रहटगांव थाना प्रभारी रहटगांव व एसडीएम टिमरनी के द्वारा 7 दिन में कार्य पूर्ण होने काआश्वासन दिया गया तब धरना समाप्त हुआ