काराकाट: बिक्रमगंज डिहरी पथ पर गोड़ारी पेट्रोल पंप की दीवार से टकराई चेतक बस, यात्री बाल-बाल बचे
Karakat, Rohtas | Jun 14, 2025 बिक्रमगंज डिहरी पथ पर गोड़ारी पेट्रोल पंप के दीवार से शनिवार को दोपहर 3 बजे टाटा बक्सर चेतक बस अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस घटना में बस के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन बस पर सवार लोगों को कोई क्षति नहीं हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार में जा रही बस के सामने एक बाइक सवार अचानक आ गया। बाइक सवार को बचाने के लिए बस चालक अचानक ब्रेक......