भोरे: भोरे विधानसभा में जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान, मतदान की दिलाई शपथ
भोरे विधानसभा क्षेत्र के छठियाव में मंगलवार की दोपहर एक बजे जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान धर्म, वर्ग, जाती, समुदाय से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। जीविका दीदियों ने एक स्वर में शपथ दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए बिना भय और लाभ लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।