सलोन: बघौला ग्राम सभा में चोरों ने एक घर को बनाया निशान, लाखों का माल किया पार, पुलिस जांच में जुटी
सलोन कोतवाली क्षेत्र के बघौला ग्राम सभा में चोरों ने घर को बनाया निशान,लाखों का माल किया पार।1:10:2025 को 2:00 रात्रि के करीब बघौला ग्राम सभा में अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना। सोने- चांदी आभूषण व नगदी सहित घर का सारा सामान लेकर कर अज्ञात चोर हुए फरार। ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।