शिवाजी नगर: बेलहर गांव से 255.960 लीटर विदेशी शराब बरामद, आरोपी फरार
शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत बेलहर गांव से उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद किया है। अलग-अलग प्रकार के विदेशी शराब को बरामद किया है। कुल जप्त शराब की मात्रा 255.960 लीटर है। मौके से आरोपी सत्यनारायण मुखिया एवं परिसर मालिक दया लाल मुखिया फरार हो गए हैं। बुधवार को समय करीब 7:00 बजे दी गई जानकारी।