आनंदपुरी: प्रतापगढ़ के 2 सप्लायरों ने तस्करी के लिए दी 10 लाख की अफीम, दोनों सप्लायर गिरफ्तार, जांच होगी कि कहां से लाए
मानगढ़ चैक पोस्ट पर रविवार को 10 लाख रुपए की 2.093 किलोग्राम अफीम लेकर गुजरात तस्करी करने जा रहे दो आरोपियों के बाद अब पुलिस ने दो सप्लायरों को भी पकड़ लिया है। आनंदपुरी थाना पुलिस के अनुसार रविवार को मानगढ़ तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान प्रतापगढ़ के केसरपुरा निवासी 18 वर्षीय नारायण मीणा और 20 वर्षीय गणपत मीणा को गिरफ्तार किया था।