मिर्ज़ापुर: कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हथिया फाटक मोहल्ले में दुकान में घुसे चोर ने ₹50,000 के सामान की चोरी की
बताते चले कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हथिया फाटक मोहल्ले में। सोमवार व मंगलवार की देर रात चोरों ने चोरी की है। दुकान के मालिक रईस खान उर्फ कल्लू ने बताया कि मैं सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद कर घर आया था। और मंगलवार की सुबह 8:00 बजे दुकान खोलने गया तो देखा कि। पीछे के रास्ते चोर दुकान में घुसकर। 11000 नगदी सहित। लगभग 50000 के सामान की चोरी की है।