तामिया: तामिया में गोंडवाना जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल, कहा- नेपाल जैसे लोग होते तो मंत्री को जला देते
तामिया में आज दिन रविवार 30 नवंबर 6:00 बजे गोंडवाना जिला अध्यक्ष देवरावन भलावी का वीडियो वायरल हुआ है बयान देते हुए कहा जनता का शासन नहीं बचा है हम नेपाल के उन आंदोलनकारी जैसे लोग नहीं नहीं तो मंत्री को ही जिंदा जला देते हम संविधान को मानते हैं। वीडियो 27 नवंबर का बताया जा रहा है।