बांसवाड़ा: सुरपुर गांव में अज्ञात कारणों से युवक ने जहरिली दवा का सेवन किया, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
सुरपुर गांव में अज्ञात कारणों कि वजह से युवक ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि संजय पुत्र नारायण निवासी सुरपुर का एमजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद 10:45 बजे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।