निवास: देवरी कला बबलिया में पति ने डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या की, मौके पर पहुंची निवास पुलिस
Niwas, Mandla | Nov 5, 2025 निवास थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी कला बबलिया में बुधवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे से मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल व उनका पूरा स्टॉफ मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी |