भदेसर: मेघवालों का खेड़ा गांव में पैंथर ने पांच बकरियों का किया शिकार, वनपाल भदेसर पहुंचे मौके पर
भदेसर पंचायत समिति के पोटला ग्राम पंचायत के गांव मेघवालों का खेड़ा में पैंथर ने बाडे में बंधी पांच बकरियों का शिकार कर लिया, राजी पत्नी रामलाल मेघवाल के बाडे मैं बंधी हुई बकरिययों मेसे पांच बकरियों का शिकार कर लिया, रामलाल मेघवाल बुधवार सुबह बाड़े में गया तो पांच बकरियां अमृत मिली, सूचना पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और वनपाल भदेसर को सूचना दी।