उमरेठ थाना क्षेत्र के बिजोरी गुमाई गांव में सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या मामले में दो युवकों के विरुद्ध मामला कायम किया गया है। आपसी रंजिश में अपमान का बदला लेने के लिए युवक की हत्या की गई थी। निकेश बरकडे 19 साल और 22 साल के अभि बरकडे को आरोपी बनाया गया। शनिवार को 7 बजे एक आरोपी का मुलाहजा कराया गया।