मांझी: दाउदपुर सड़क हादसे में हुई मृत युवक की पहचान, सिवान जिले के मिल्की माधवापुर का था निवासी
Manjhi, Saran | Oct 17, 2025 छपरा सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर दाऊद पुर थाना क्षेत्र के साध पुर छतर कोहरा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान सिवान जिला अंतर्गत दारौंदा थाना अंतर्गत मिल्की माधवापुर निवासी लाल बाबू यादव के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में की गई है। दाउदपुर थाने पर पहुंचे मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।