डुमरांव: पूर्व विधायक डुमरांव: जेब से पैसा खर्च कर लें डिप्लोमा डिग्री, तभी मिलेगी नौकरी, सरकार के पास प्रशिक्षण का पैसा नहीं
अग्निवीर योजना में आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर सियासी तंज तेज हो गया है। डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह ने इस व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुल मिलाकर सरकार का संदेश साफ है कि अब सरकार प्रशिक्षण नही देगी।