सिहोरा: एसडीएम ने तहसील सभाकक्ष में पटाखा व्यापारियों को दिए निर्देश, पटाखा बिक्री में तीन मीटर का अंतर अनिवार्य
सिहोरा और खितौला क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को देखते हुए पटाखा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु बैठक तहसील सभाकक्ष में आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीएम पुष्पेंद्र अहाके ने की जिसमें नगर पालिका, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। खितौला, गोसलपुर और मझौली में पटाखा व्यापारियों की नई नियमावली के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए।