कुक्षी: बाग के ग्राम आसपुर में पुत्र ने पैसे न देने पर लोहे की रॉड से हमला कर पिता की हत्या की, आरोपी फरार
Kukshi, Dhar | Jan 21, 2026 बाग थाना क्षेत्र के डेहरी चौकी अन्तर्गत ग्राम आसपुर में बीती रात्रि मंगलवार को एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी । ग्राम आसपुर के मसानियापूरा में पुत्र मुकेश बघेल उम्र (30) वर्ष ने अपने पिता से पैसे की मांग कर रहा था ,पिता द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर हुए विवाद में मुकेश ने घर में रखी लोहे की रॉड से पिता पर हमला कर दिया जिससे पिता कुंवरसिंह की मौत हो गई।