मनीगाछी: सनकी पति ने सोते समय पत्नी पर लोहे से वार कर की हत्या, पति गिरफ्तार
मनिगाछी प्रखंड के नेहरा गांव में सनकी पति का एक हृदय विदारक घटना सामने आया है । यहां एक सनकी पति ने सुप्तावस्था में अपनी पत्नी पर लोहे के उखल के मुसरे और चाकू से भीषण हमला कर दिया। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। SDPO ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार करने की बात कहि ।