आगरा: थाना मलपुरा की मिशन शक्ति टीम ने अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया, बड़ी सफलता
Agra, Agra | Sep 27, 2025 थाना मलपुरा की मिशन शक्ति टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। 27 सितंबर 2025 को मिशन शक्ति टीम को सूचना मिली कि एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। सूचना मिलते ही थाना मलपुरा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम सक्रिय हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।