बोरियो: दनवार मोड़ के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर, चालक को मामूली चोटें आईं, बाइक क्षतिग्रस्त
रविवार को दनवार मोड़ के समीप एक कार ने पीरपैंती जा रहे बाइक को ठोकर मार दी। घटना में तीन पहाड़ के बाइक चालक को सामान्य चोट पहुंची है जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर मारने के बाद कार लेकर कार चालक मौके से फरार हो गया।