झंझारपुर: जांच में झंझारपुर विधानसभा के सभी 13 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया, पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हुई संवीक्षा
38 झंझारपुर विधानसभा के लिए नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी का पर्चा वैध पाया गया। झंझारपुर के एसडीओ सह आरओ कुमार गौरव ने बताया कि ऑब्जर्वर असिता मिश्रा की मौजूदगी में सभी आवेदन की संवीक्षा झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय में की गई।