किशनगंज: बजरंगढ़ में बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी
जानकारी मंगलवार सुबह 9 बजे मिली रविवार रात से हो रही रिमझिम और सोमवार दोपहर की तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। साथ ही बारिश मंगलवार को जारी रही। खेतों और खलिहानों में रखी धान की फसलें भीग गईं, जिससे खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। किसानों का कहना है कि बदलते मौसम से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं।