नमहोल: घुवावी-माननू लिंक रोड पर हाल ही में भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ
घुवावी-माननू लिंक रोड पर पिछले दिनों भारी बारिश के चलते जगह-जगह सड़क बंद हो गई थी। एक स्थान पर सड़क का हिस्सा धंस गया और वहां बना डंगा भी गिर गया था, जिससे आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई। ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन से मदद न मिलने पर ग्रामीणों ने आपस में सहयोग कर इसे ठीक किया।