डाड़ी के होसिर मोड़ से बेला चौक कालीकरण 5 किलोमीटर सड़क निर्माण का कई ग्रामीणों ने अवलोकन किया, इसके बाद घटिया सामग्री लगाए जाने पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया, ग्रामीणों ने बताया कि होसिर से बेला चौक 5 किलोमीटर तक कालीकरण सड़क बन रही है ठेकेदार इचाक का हेंब्रम नामक है, आरईओज्ञविभाग से यह काम करवाया जा रहा है, करीब 3 करोड़ की लागत से पीच सड़क बन रहा है