आज़मगढ़ ज़िले के बुढ़नपुर नगर पंचायत में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व मे चौपाल का आयोजन किया गया सैकड़ों कार्यकर्ता सुभासपा के मौजूद रहे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज दिनः बृहस्पतिवार को 1 बजे कहा कि 2 027 विधान सभा चुनाव की नहीं बल्कि 2047 की तैयारी हो रही है विपक्ष बौखला गया है जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम सपा कररहीहै जनता इनकी हक़ीक़त जान चुकी है 2027 के चुनाव में सपा का पत्ता साफ़ हो जाएगा