हसौद पुलिस ने 70 लीटर महुआ शराब परिवहन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त
Sakti, Sakti | Nov 9, 2025 हसौद पुलिस ने महुआ शराब का परिवहन करने वाले आरोपी महेंद्र मित्तल को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी मल्दा गांव का रहने वाला है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मल्दा गांव का महेंद्र मित्तल, भारी मात्रा में महुआ शराब का परिवहन कर रहा है।